डांस करने वाले बरातियों की खातिरदारी, गर्मी न लगे इससिए साथ-साथ चला कूलर



टीकमगढ़ । आपने बारात में बैंड बाजा और डीजे तो देखे होंगे, लेकिन हम बता रहे हैं कूलर वाली बरात के बारे में। डांस कर रहे बरातियों के लिए कूलर की भी व्यवस्था की गई थी। यह बरात टीकमगढ़ के सिविल लाइन में निकल रही थी, जिसमें एक कूलर को रिक्शे पर रखा गया था और जनरेटर की मदद से बिजली सप्लाई कर कूलर को चलाया जा रहा था। कूलर के सामने बरात में शामिल लोग जमकर डांस कर रहे थे।बता दें टीकमगढ़ में काफी गर्मी पड़ रही है। यहां तापमान 43 डिग्री के ऊपर है, वहीं रात का पारा भी 27 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में बरातियों का ध्यान रखने के लिए खास इंतजाम चर्चा का विषय बना है। रास्ते में जिसने भी इस कूल बरात को देखा, हैरान रह गया।