कोरोना की समीक्षा बैठक: सीएम ने संक्रमण बढ़ने वाले राज्यों पर नजर रखने और अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने को कहा
भोपाल । प्रदेश और देश में कोरोना के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें मुख्यमंत्री ने जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं उन पर नजर रखने को कहा। साथ ही अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखने की बात कही।
वल्लभ भवन में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के एसीएस सुलेमान ने कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर प्रजेंटेशन दिया। जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक है, उन पर नजर रखने को कहां। मुख्यमंत्री ने लोगों को कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक करने और अस्पताल में व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने की बात कही। साथ ही उन्होंने टीकाकरण की गति बढ़ाने को भी कहा। बता दें मध्य प्रदेश में रविवार को 6251 जांच में 4 नए पॉजिटिव मिले है। वहीं, जबलपुर में कोरोना से एक महिला की मौत रिपोर्ट हुई है। अभी प्रदेश में 70 एक्टिव केस है। प्रदेश के अलग-अलग अस्पताल में 15 कोरोना के मरीज भर्ती है। इनमें से 3 ऑक्सीजन सपोर्ट पर है। प्रदेश में अब तक 10 लाख 41 हजार 323 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है। इनमें से 10 लाख 30 हजार 518 ठीक हो चुके है। कोरोना से 10 हजार 735 की मौत हो चुकी है। रविवार को 3 मरीज ठीक हुए।प्रदेश में अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमितों के मिलने से चिंता बढ़ गई है। रविवार को भोपाल, छतरपुर, ग्वालियर, मुरैना में 1-1 कोरोना संक्रमित मिला है। वहीं, इससे पहले लंबे समय बाद शुक्रवार को 10 जिलों में 21 कोरोना के मामले सामने आए थे।