वाहन के धक्के से किशोर की मौत
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। स्थानीय थाना क्षेत्र के रेण पूल के पास उस समय भयानक हादसा हो गया जब वाहन के धक्के से एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही युवक को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय सूरज पुत्र रामवृक्ष निवासी गढ़ईडीह जो कि बाइक से बरगावां से चोपन की और आ रहा था। तभी अचानक तेज़ गति वाहन के टक्कर से सीधे धक्का लगने के कारण सूरज की मौत हो गई। जबकि साथ मे एक और युवक घायल हो गया। जैसे ही घटना की सूचना परिवार वालों को हुई तो वो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँच गए। मृत बालक की मौत की वजह से उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। समाचार लिखे जाने तक प्रशासन मौके पर नहीं पहुची थी।