नवजीवन भवन में हुआ चेस प्रतियोतिगता का आयोजन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति मोहल्ले में सामाजिक सौहार्द्रता और रहवासियों के समग्र विकास के मद्देनजर प्रतियोगिताओं,मंचीय कार्यक्रम, खेलकूद और मिलन समारोहों को आयोजित करती रही है।इसी कड़ी में सिंगरौली चेस एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम बाबू अग्रवाल और सचिव अर्चना कारीवाल के नेतृत्व में नवजीवन भवन में चेस का आयोजन हुआ। आयोजन में महिला पुरुष और बच्चे दो दर्जन की संख्या में बतौर प्रतिभागी शामिल होकर खेल में हिस्सा लिया। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति की ओर से नवजीवन भवन में सारी समुचित व्यवस्था मुहैया कराई गई।
नवजीवन रहवासी कल्याण समिति के सचिव एस डी गर्ग ने बताया 24 प्रतिभागी जिसमें मंगल प्रसाद ,वसुंधरा ,आदित्य राज, दारा कौशिक, केएल वर्मा, आदित्य सिंह ,अरुणेंद्र अवधिया, अर्चना कारीवाल, रेनू ,अजय अग्रवाल, रुद्रांश मणि त्रिपाठी, श्याम बाबू अग्रवाल, आनंद अग्रवाल ,अमय, हर्षित, दारा कार्तिक वान्या हिम्मतरामका, दिव्या ,राध्या आरव ,भाव्या, प्रखर रचना ,विराट शामिल रहे। प्रतियोगिता में अलग-अलग 4 राउंड हुए जिसमें अलग प्रतिभागी चार बार,तीन बार,दो बार और एक बार विजेता उपविजेता रहे।आयोजन की व्यवस्था में सत्यनारायण बंसल ,अजय अग्रवाल और आनंद अग्रवाल ने योगदान दिया। नवजीवन रहवासी कल्याण समिति ने सिंगरौली चेस एसोसिएशन के पदाधिकारियों को आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।