आग से जल गये सैकड़ो पेड़, कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू

 



सिंगरौली। कोतवाली क्षेत्र के बिहरा ग्राम में अंजनी दुबे एडवोकेट के घर के बगीचे में शुक्रवार को अचानक आग लग गयी जिससे बांस, शीषम, आम, इमली, जामुन के सैकड़ो पेड़ जलकर खाक हो गये। आग की लपटें देख घरवालों द्वारा नगर निगम को ंसूचना दी गयी, मौके पर पहुंची निगम की फायर ब्रिगेड ने ५.३० बजे तक आग पर काबू पाया परन्तु तब तक सैकड़ो पेड़ जलकर खाक हो चुके थे। गनीमत यह रही कि आग की लपटे घर तक तो पहुंची परन्तु घर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। 

मिली जानकारी के अनुसार बिहरा स्थित अंजनी दुबे के आवास के पीछे लगे बगीचे में अज्ञात कारणों से शुक्रवार दोपहर ११ बजे आग लग गयी। आग की लपटों ने बांस की ६ बखार जिसमें लगभ ४ ट्रक बांस थे, शीषम के छ: पेड़, आम के १५ पेड़, इमली का एक पेड़, जामुन के दो पेड़ जलकर खाक हो गये। आग की लपटें जब पांच सौ मीटर की ऊंचाई तक उठने लगी तब घरवालों को आग लगने की जानकारी लगी। हो हल्ला मचने के बाद ग्रामीणों की भीड़ इक_ा हो गयी। ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाने के प्रयास किये जाने लगे। इस बीच नगर पालिक निगम सिंगरौली के फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। मौके पर एक फायर ब्रिगेड पहुंची जो आग पर काबू पाने में नाकाम रही इसके पश्चात एक और फायर ब्रिगेड निगम द्वारा भेजी गयी तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया। ६-७ घण्टे तक आग की लपटों ने सैकड़ो पौधो को आपनी आगोश में ले लिया। शाम ५.३० बजे तक आग पर तो किसी तरह काबू पा लिया गया परन्तु तब तक करीब दस लाख कीमत के पौधे जलकर खाक हो चुके थे। आग पर काबू पाने के लिए नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा एक टैंकर भी भेजा गया था जिसका टायर पंचर हो गया और वह बीच रास्तें में ही रूक गया। पाँच सौ मीटर तक उठती आग की लपटें घर तक भी पहुंची परन्तु घर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।