अवैध रेत का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को खुटार चौकी पुलिस ने किया जप्त



सिंंगरौली। रेत के अवैध परिवहनकर्ताओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत खुटाच चौकी पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है। खुटार पुलिस ने रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जप्त किया है। 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश कुमार पाठक व कोतवाली प्रभारी अरुण पांडे की सतत निगरानी में चौकी प्रभारी खुटार उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने कार्यवाही करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को कांचन नदी से अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा है। जानकारी अनुसार रात्रि गस्त में लगे पुलिस बल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि रेत माफिया द्वारा ट्रैक्टर से रेत का अवैध रूप से उत्खनन कर चोरी छुपे परिवहन किया जा रहा है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक सुरेंद्र यादव ने पुलिस टीम बनाकर पुलिस टीम द्वारा उक्त क्षेत्र में दबिश दी गई। जिस पर ग्राम देवरी तरफ आते बिना नंबर प्लेट के नीले रंग के सोनालिका कंपनी के ट्रैक्टर को पकड़ा। पुलिस को आता देख ट्रैक्टर चालक एवं इंजन पर बैठा व्यक्ति ट्रैक्टर छोड़ फरार हो गए। जिसपर पुलिस ने ट्रैक्टर व ट्रॉली में लोड अवैध रेत ३ गन मीटर को कब्जे में लेकर जप्त किया गया है। वहीं ट्रैक्टर चालक पर अपराध क्रमांक ८४/२२ धारा ३७९, ४१४ भादवी एवं ४/२१ खनिज अधिनियम के तहत उक्त ट्रैक्टर को थाने में खड़ा करा लिया गया और आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरुण कुमार पांडे, चौकी प्रभारी सुरेंद्र यादव, सहायक उपनिरीक्षक राजेश मिश्रा, बी एल सेन, प्रधान आरक्षक विजय पटेल, गुलाब सिंह, दयाशंकर शर्मा, आरक्षक अशोक प्रताप सिंह, अशोक यादव, सुमित अर्मा की अहम भूमिका है।