माड़ा थाना पुलिस ने अवैध रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर को किया जप्त




वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना पुलिस ने ग्राम मलगो के मयार नदी से एक नीले रंग के पावर ट्रैक ट्रैक्टर को अवैध रूप से रेत उत्खनन व परिवहन करते जप्त किया है। 

मिली जानकारी के अनुसार माड़ा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक ट्रैक्टर रेत लोड कर मलगो की तरफ बिक्री हेतु जा रहा है। सूचना पर माड़ा पुलिस जैसे ही मदहरहवा टोला स्कूल के पास पहुंची तभी रात के अंधेर में एक ट्रैक्टर आता दिखायी दिया। पुलिस को देखकर टै्रक्टर चालक फरार हो गया। ट्रैक्टर क्रमांक एमपी ६६ ए ४३८९में तीन घन मीटर अवैध रेत लोड पाया गया। माड़ा पुलिस ने ट्रेक्टर को थाना परिसर में सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया तथा मामला अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। 

कार्यवाही में एसआई सूरज सिंह, एएसआई रमेश,हे.का. ३४३ अमित जायसवाल, का. राहुल सिंह, कियामुद्दीन, राकेश जाट शामिल रहे।