एनटीपीसी सिंगरौली में भारतरत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की १३१वीं जयंती समारोह का हुआ आयोजन
शक्तिनगर,सोनभद्र। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर ने भारतरत्न बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर की १३१वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अंबेडकर भवन में डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक के साथ हुई। तत्पश्चात श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य महाप्रबंधक एवं अन्य सभी गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया।
एनटीपीसी सिंगरौली अवासीय परिसर स्तिथ डॉ अंबेडकर विद्यालय के छात्रों द्वारा बौद्ध वंदना, स्वागतम प्रस्तुति, एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। तत्पश्चात, डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवन यात्रा को छात्रों द्वारा खूबसूरती से चित्रित किया गया था ।
श्री बसुराज गोस्वामी, मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने संबोधन में भारत के संविधान के निर्माता, महिला अधिकारों की हिमायत, सभी के लिए पेयजल की उपलब्धता में डॉ अंबेडकर के अद्वितीय योगदान का उल्लेख किया। वह भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार थे जिनकी अध्यक्षता में भारतीय संविधान, दुनिया का सबसे लंबा लिखित संविधान तैयार किया गया था।
इस कार्यक्रम में अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा भी अंबेडकर जयंती पर विचारों को संबोधित किया गया। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।इससे पूर्व उनके महान योगदान को प्रदर्शित करने के लिए, आधुनिक भारत में उनकी महान विरासत को उजागर करते हुए प्रात: में भव्य प्रभात फेरी निकली गयी।इस अवसर पर श्री सोमनाथ चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं प्रचालन), डॉ एसके खरे, महाप्रबंधक, (चिकित्सा सेवाएं), श्री भीभास घटक, महाप्रबंधक (परियोजना, टीएस एवं एफजीडी), श्री एके सिंह, महाप्रबंधक (ऑपरेशन), श्री अमरीक सिंह भोगल, महाप्रबंधक (ईएमडी एवं सी एंड आई), अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, ग्राम प्रतिनिधि श्री हीरा लाल एवं श्री पन्ना लाल, मानिद यूनियन एवं एसोशिएशन के प्रतिनिधिगण , मीडिया बंधु, आदि उपस्थित हुए।कार्यक्रम का आयोजन एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन के सहयोग से अनु. जाति/ अनु. जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा किया गया।