भीषण गर्मी को देखते हुये ५वीं तक की स्कूलों का संचालन हो बंद: उसैद
वैढ़न,सिंगरौली। जिला कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ जिला सिंगरौली शहर के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी द्वारा गर्मी में बढ़ते हुए तापमान व लू को देखते हुए शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में नए सत्र में नर्सरी एवं कक्षा 5 की कक्षाएं बंद किए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर सिंगरौली को ज्ञापन सौंपा, अपने ज्ञापन में अधिवक्ता उसैद हसन सिद्दीकी ने उल्लेख किया है कोरोना कॉल के बाद वर्तमान में शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में नर्सरी से कक्षा 12 तक के बच्चे नए सत्र /कक्षा में स्कूल जा रहे हैं जो स्वागत योग्य है, किंतु गर्मी में बढ़ते हुए तापमान में बच्चों एवं उनके अभिभावकों को लू लग रही है जिससे अधिकांश बच्चों को उल्टी दस्त एवं बुखार होने से तबियत खराब हो जा रहा है ,ऐसे में गर्मी में बढ़ते हुए तापमान को देखते हुए बच्चे एवं अभिभावक के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय स्कूल एवं अशासकीय स्कूल नए सत्र का कक्षाएं बंद करवाए जाने की दिशा निर्देश दिए जाने की कृपा की जाए।