शिवसेना संभागीय उपाध्यक्ष ने की समीक्षा बैठक



जनहित के मुद्दे पर शिवसेना किसी भी स्तर तक जाएगी:रामदयाल पांडे


वैढ़न,सिंगरौली। जिले में इनदिनों शिवसेना जनहितकारी मुद्दों को लेकर सक्रिय नजर आ रही है चाहे फिर वह भ्रष्टाचार का मामला हो या फिर स्थानीय कंपनियों में विस्थापितों की आवाज बुलंद करने का मामला हो और यही कारण है कि इस पार्टी में सत्ता दल के नामचीन चेहरे भी शामिल होने का रुख कर रहे हैं जिसका शिवसेना इकाई भी इस्तकबाल कर रही।बीते दिवस इसी कड़ी में तेलगवां स्थित संभागीय कार्यालय में संभागीय उपाध्यक्ष रामदयाल पांडे की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई जिसमें शिवसेना की सभी अनुसांगिक इकाई के पदाधिकारी सामिल हुए जहाँ विधि प्रकोष्ठ एवं प्रवक्ता बीएन त्रिपाठी, संगठन प्रमुख धर्मेंद्र सिंह,ऑटो सेना जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा,युवा सेना प्रमुख रणधीर सिंह, संदीप रवानी,अमित पांडे, सहित भवानी सेना , व कामगार सेना के लोग शामिल हुए।इस अवसर पर  सभी पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार साझा किये और सभी लोग मिलकर जिले में लोगों की समस्या हेतु प्रभावी रूप से काम करने की बात कही तो वहीं संभागीय उपाध्यक्ष रामदयाल पांडे ने शिवसेना की सभी अनुसांगिक इकाई के पदाधिकारियों व जिलाध्यक्ष अशोक साह के द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना भी की और कहा कि इतने मात्र से काम नहीं चलेगा हमें इससे भी ज्यादा कार्य करने की आवश्यकता है लोगों की अपेक्षाएं हमारी पार्टी से ज्यादा है क्योंकि शिवसेना जो कहती है वो करती है इसलिए आप सब संगठन को और ज्यादा मजबूत करें और स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे के आदर्शों का पालन करते हुए जनहित हेतु अधिक कार्य करें, श्री पांडे ने आगे कहा कि हम जनहितकारी कार्यों हेतु किसी भी हद तक जाएंगे चाहे इसके लिये हमसब को कुछ भी करना पड़े। समीक्षा बैठक में शिवसेना को संगठनात्मक रूप से और कितना मजबूत किया जा सके आदि रण नीतियों पर विस्तार से चर्चाएं हुई।