चोरी की नीयत से छप्पर काटकर घर में घुसे चार चोरों को ग्रामीणों ने दबोचा




काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। माड़ा थाना अंतर्गत ग्राम नादों में रात करीब 1बजे के आसपास एक खपरैल घर में चार चोर चोरी करने के इरादे से खपरैल घर का छप्पर काटकर घर में  घुसे। चोर जैसे ही घुसे घरवाले और ग्रामीणों ने चोरों को पकड़ लिया और चोरों को  बांधकर रखा है  पुलिस को सूचना दी गई है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में चोरियां छिटपुट होती रहती हैं लेकिन अभी तक चोरों को पकड़ा नहीं गया है जिससे चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात करीब एक बजे के आसपास एक खपरैल घर में रामजनम पिता हरिश्चन्द्र, गोविंद पिता मदन खैरवार, बघेल पिता उदल खैरवार व एक और चोर ने खपरैल घर का छप्पर काटकर घर में घुस गए जहां घर वाले शादी में जाने से देर रात को आते हुए चोरों को देख लिया जिसके बाद ग्रामीणों को बताया व बाहर से दरवाजा बंद कर हो हल्ला कर लोग इक_ा हो गए और चोरों को घर में ही बाधकर रखा । घर वालों ने इसकी सूचना माड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची माड़ा पुलिस ने चारों चोरों को अपने कब्जे में लेकर थाने में पहुंचाया है।