पुलिया न होने से तियरावासी परेशान, प्रशासन से लगायी गुहार



वैढ़न,सिंगरौली।  तियरा गाँव के आदिवासी बस्ती में पुलिया न होने से ग्रामीण पानी के लिए भटकने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है। आपको बता दें कि बैढन क्षेत्र के सासन चौकी अंतर्गत तियरा गाँव के आदिवासी बस्ती जाने वाले सड़क मार्ग पर बन रही पुलिया का निर्माण कार्य पाँच महीने से अधर में लटका हुआ है जिसके कारण ग्रामीण आदिवासी लोगों को दो किलोमीटर का सफ़र तय कर पानी लेने जाना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना है कि क़रीब 8 महीने पूर्व पुलिया का निर्माण कार्य चालू हुआ जहाँ क़रीबन दो महीने काम किया गया उसके बाद काम को बंद कर दिया गया जिससे थोड़ा बहुत जाने का रास्ता जो बचा हुआ था उसे भी बंद कर दिया गया जिससे यहाँ रह रहे क़रीब 30 परिवारों का घर है जहां उन्हें पानी लेने के लिए दो किलोमीटर दूर चलकर जाना पड़ता है उनका कहना है कि इस चिलचिलाती गर्मी में बहुत मुश्किलों से पानी मिल पा रहा है इसलिए जिला प्रशासन से आग्रह है कि इस सड़क मार्ग में बंद पड़े पुलिया निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए जिससे हम ग्रामीणों को सहूलियत मिल सके।