एमपी के जबलपुर में हिंदू नववर्ष के पहले दिन भगवा ध्वज कचरे की गाड़ी में डालने से बवाल



जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में आज हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शहर के बड़ा फुहारा क्षेत्र में नगर निगम के कर्मचारियों ने फुहारे के आसपास लगे भगवा ध्वज हटाकर कचरा ढ़ोने वाली गाड़ी में डालने से बवाल मच गया.

बताया जा रहा है कि निगम कर्मियों की इस हरकत से वहां मौजूद लोगों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद निगम कर्मियों से बहस हो गई. इसकी खबर जैसे ही हिंदू संगठनों को लगी, वे मौके पर जमा होने लगे और थोड़ी ही देर में बड़े फुहारे में बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी और सदस्य जमा हो गये.जानकारी के अनुसार निगम कर्मियों की हरकत से आक्रोशित हिन्दू संगठन के सदस्य विरोध प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए हैं और वे मौके पर कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर को बुलाए जाने की मांग पर अड़े हुए हैं. फिलहाल करीब तीन घंटे से उनका धरना प्रदर्शन जारी है. जिससे मौके पर हड़कंप की स्थिति बनी हुई है और प्रशासन और पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.