नशा उन्मुलन एवं नेशनल लोक अदालत के वृहद प्राचार प्रसार हेतु विधिक साक्षरता शिविर का खुटार मे हुआ आयोजन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के सचिव श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं श्रीमती सुरभि मिश्रा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली के मार्गदर्शन में विगत दिवस ग्राम पंचायत खुटार में नशा उन्मुलन अंतर्गत नशा मुक्ति शिविर का अयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित आम नागरिको को नशा उन्मुलन के संबंध में जागरूक करने हेतु सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि नशा नाश की जड़ है इसलिए नशे से दूर रहे साथ ही आम जनो को नशे से होने वाले हानियो एवं दोषो से अवगत कराया गया। वही सचिव श्री सिंह के द्वारा 14 मई को होने वाले नेशनल लोक आदालत के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। उन्होने बताया न्यायालय में लंबित प्रकरण या प्रीलिटगेशन की स्थिति मे चल रहा हो तो उसका निराकरण आपसी सुलह समझौते के माध्यम से करा सकते है। जिससे समाज में आपसी सद्भावना एवं भाईचारे के भवना को विकास हो सके। उन्होने ने यह भी अवगत कराया कि बिजली चोरी से संबंधित प्रकरण यदि चल रहे हो तो नेशनल लोक अदालत में उपस्थित होकर अपने प्रकरणो में शासन द्वारा दी जाने वाली छूट प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अतुल सेन द्वारा भी नशे हो वाली हानि के संबंध में अवगत कराया गया।