निर्माण कार्याे का ननि आयुक्त ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली आयुक्त आरपी सिंह ने नगर निगम अमला के साथ गनियारी बलियरी फैक्ट्री रोड में हो रहे डामरीकरण सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य कराये और पास में बने सामुदायिक भवन गनियारी का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये और वहीं मकान टैक्स का ब्यौरा व बकाया राशि को लेकर नगर निगम के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये । मौके पर नगर निगम अधीक्षण यंत्री आरके जैन, एसडीओ रत्नाकर गजभिये, उपयंत्री पीके सिंह, स्वच्छता उप पर्यवेक्षक अशोक त्रिपाठी सहित नगर निगम के अधिकारी - कर्मचारी मौजूद रहे ।