सुदखोरी के तीन आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। फरियादी मनोज कुमार पनिका पिता स्व. विन्देश्वर प्रसाद पनिका उम्र ५१ वर्ष निवासी माजनखुर्द थाना नवानगर जिला सिंगरौली के द्वारा थाना वैढ़न में रिपोर्ट की गयी की उसके द्वारा ब्रजेश साह पिता रामविचारे साह निवासी बेलौहा टोला कचनी से अपने ईलाज हेतु २० हजार कर्जा लिया था जिसके एवज में मय ब्याज के ३७००० डरा धमका कर आरोपी प्राप्त कर लिया एवं उसके अन्य साथी मुखिया बक्श एवं रामजस साहू के साथ मिलकर ब्याज की और अधिक राशि ९२००० की मांग कर रहा था नहीं देने पर उसकी मो.सा. अपने पास रखकर रूपये न चुकाने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध धारा ३८६, ३४१, २९४, ३४ भादवि, ३ मप्र ऋणियों का संरक्षण अधि. का कायम कर तत्काल कोतवाली प्रभारी अरूण पाण्डेय द्वारा इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर विशेष पुलिस टीम का गठन कर सुदखोरी के आरोपीगणों की पता तलाश हेतु रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार पता तलाश कर सूदखोरों के आरेापीगण बृजेश शाह पिता रामविचारे शाह ३१ वर्ष निवासी कचनी, रामजस साहू पिता केवल प्रसाद साहू २८ वर्ष निवासी दसौती थाना नवानगर, मुखिया बक्ष पिता मो. सलीम उम्र २८ वर्ष निवासी खेराबड़ा थाना जियावन जिला सिंगरौली को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूण पाण्डेय, उनि उदयचन्द करिहार, प्रआर राजीव रावत, आर. संजीत कोल, जितेन्द्र सिंह सेंगर, अभिमन्यू उपाध्याय, दीपक शिवहरे, रामनाथ सिंह एवं महेश पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।