अवैध शराब की बिक्री करने वालों के विरूद्ध आबकारी विभाग ने की कार्यवाही



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। अवैध एव जहरीली शराब बेचने वालो के विरुद्ध शासन के निर्देशानुसार  चलाये जा रहे विशेष अभियान में कलेक्टर सिंगरौली राजीव रंजन मीना आदेशानुसार तथा जिला आबकारी अधिकारी सिंगरौली खेमराज शयाम के मार्गदर्शन में , आबकारी उप निरीक्षक सुश्री नीलिमा मार्को के द्वारा अवैध शराब का विक्रय करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही की गई ।कार्यवाही में वृत्त बैढ़न के गहिलगड़, नवजीवन विहार,बैढ़न,खुटार,कंजी में राजवती साकेत,बिजली साकेत,चंदामती,महेश पटेल के यहाँ दबिश देकर  15 केन बीराबूम  बीयर,6 बोतल बोल्ट बीयर कुल 11.52 लीटर बीयर,16 पाव मसाला व 15 लीटर हाथभट्टी शराब अनुमानित राशि रूपये 7444 को जंप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(क) ,के तहत  प्रकरण कायम कर कार्यवाही गई।कार्यवाही मे  ,आबकारी आरक्षक रामनरेश साहू, आलोक चौहान,  का योगदान रहा।