मप्र में नहीं होगी शराबबंदी, चलेगा नशामुक्ति अभियान: सीएम शिवराज
नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती की प्रदेश में शराबबंदी की मांग पूरी तरह ठुकरा दी है। माखन नगर के गौरव दिवस पर उन्होंने कहा कि नशा, नाश की जड़ है। इस वजह से मध्य प्रदेश में हमने नशा मुक्ति अभियान चलाने का फैसला किया है। जब तक नशामुक्ति अभियान नहीं चलेगा हल नहीं मिलेगा। पीने वाले तो अपनी जुगाड़ लगा ही लेते हैं। जहां बंद करो, वहां भी आ जाती है। शिवराज ने कहा कि हम बाकायदा इस नशा मुक्ति अभियान को लॉन्च करेंगे। इससे परिवार के परिवार तबाह होते हैं। शरीब तबाह होता है। घर तबाह होता है। यह काम कठिन है क्योंकि यह एक सामाजिक बुराई है। दुकान बंद करने से यह चीज खत्म नहीं होगी। जनता के मन से खत्म करने पर ही यह चीज खत्म हो सकती है। इस वजह से हम अपना फोकस गांव को नशामुक्त करने पर लगाएंगे। गांव के लोगों से निवेदन करेंगे कि वह शराब का सेवन न करें। दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने प्रदेश में शराब बंदी के लिए अभियान छेड़ दिया है। शिवराज के नशा मुक्ति अभियान के लॉन्च को उमा की मांग को पूरा करने की दिशा में पहला कदम भी बताया जा रहा है।
बेटियों की तरफ बुरी नजर रखने वालों पर चलेगा बुलडोजर
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजकल आप देख रहे होंगे मध्यप्रदेश में जितने भी गुंडे-बदमाश हैं डरे हुए हैं। बेटियों की तरफ अगर गलत नजरों से देखा, तो फिर आप देखना, बुलडोजर चल रहा है। बदमाशों, गरीब का खून पीने वालों पर, बेटियों की तरफ बुरी नजर से देखने वालों पर बुलडोजर चलना चाहिए या नहीं...??? बुलडोजर चल रहा है। आप लोग रोज देख रहें हैं केवल जेल भेजना पर्याप्त नहीं हैं जेल गए, जमानत पर वापस आ गए। अरे! ऐसा तोड़ूंगा, जीने के लायक नहीं बचेंगे। हम आर्थिक कमर तोड़ देंगे न घर के रहेंगे, न घाट के। एक अपराध कर के भाग गया था बुलडोजर गया तो कहने लगा घर मत तोड़ो मैं, आ रहा हूं।
गेहूं को एक्सपोर्ट करेंगे: मुख्यमंत्री ने कहा कि गेहूं को विदेशों एक्सपोर्ट करना है। निर्यात होगा अपने मध्यप्रदेश का, नर्मदापुरम का गेहूं। मैं दो बैठकें कर चुका हूं एक और करना है। गेहूं विदेशों में एक्सपोर्ट होगा तो किसानों को गेहूं की और बेहतर कीमत मिलेगी। एमपी व्हीट, बड़े-बड़े विज्ञापनों में आप देखते हैं सोने जैसे दाने, वो दाने अपने ही हैं। हमारा गांव, हमारा शहर कैसे बने इसलिए गौरव दिवस, खेलकूद की प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करें, कुछ चीजें मिलकर तय करें।
जनता की जिंदगी बेहतर बनाकर अपना जीवन सफल बनाना है: शिवराज ने कहा कि मैं कसर नहीं छोड़ने वाला, जनता की जिंदगी को बेहतर बनाकर, अपना जीवन सफल बनाना है, लेकिन हम सब मिलकर यह काम करेंगे। नर्मदापुरम में भी संभावनाओं को खोजें, स्वच्छता केवल अच्छा दिखने के लिए नहीं, बीमारियों का प्रतिशत कम करने के लिए है। इंदौर में बीमारी का प्रतिशत घट गया है। केवल माखननगर वासियों को नहीं, हम सभी को मिलकर ये संकल्प लेना है कि अपने गांव,शहर को स्वच्छ बनाना है।
योजनाओं की घोषणा को दोहराया: मुख्यमंत्री ने दोहराया कि 21 अप्रैल से कन्या विवाह योजना फिर से शुरू हो रही है। 55 हजार रुपये एक विवाह में खर्च किए जाएंगे। विश्वसनीय लोगों की समिति बनेगी, बेटियों की शादी धूमधाम से की जाएगी। 2 मई को लाड़ली लक्ष्मी दिवस मनाया जाएगा। मप्र में 43 लाख लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हो गई हैं। हमें कुपोषण दूर करना है। आंगनवाड़ी में गरीब परिवारों से बच्चे आते हैं। अभियान चले, गांव-गांव में टीम बनाओ, सरकार करेगी, लेकिन समाज भी करेगा, ताकि बच्चे तंदुरुस्त रहें।