जलाभिषेक अभियान के तहत चितरंगी में चेकडैम के निर्माण कार्य के विधायक अमर सिंह ने किया भूमि पूजन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। जलाभिषेक अभियान के तहत चितरंगी विधानसभा के विधायक श्री अमर सिंह के द्वारा ग्राम पंचायत चितरंगी निर्मित होने वाले अमृत सरोवर चेक डैम कार्य विधिवत पूजा अर्चन कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अमर सिंह ने कहा कि जल अभिषेक अभियान का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में पानी की कमी व संरक्षण के प्रति एहसास जागृत करना है। उन्होने कहा कि ग्रामीणो को अभियान से जोड़ना अत्यन्त महत्वपूर्ण ताकि ग्रामीण जन अपने स्तर पर स्वयं पहल कर वर्षा जल के संरक्षण और भू-जल संवर्धन कार्यों की अगुवाई कर जल अभिषेक अभियान को सही मायनों में जन जन अभियान बना सके। इस दौरान जनपद पंचायत के सभी ग्राम पंचायतो में विशेष ग्राम सभाओ का आयोजन किया गया। तथा जल यात्रा का भी आयोजन किया गया। तथा सभी ग्राम पंचायतो मे मुख्यमंत्री जी उद्बोधन का लाईव टेलीकास्ट भी किया गया। इस अवसर पर एसडीएम चितरंगी श्री विकास सिंह तहसीलदार जितेंद्र कुमार वर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चितरंगी श्री छेदी प्रसाद सकेत सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।