फायर ड्रील कम्पटीशन का उद्देश रियल फायर के दौरान तालमेल व त्वरित कार्यवाही: कमांडेंट गोपाल दत्त
इंटर जोनल फायर ड्रिल प्रतियोगिता संपन्न, प्रतिभागियों को मिला प्रमाण पत्र व पुरस्कार।
shaktinagarsonebhadra
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल पूर्वी खंड रांची मुख्यालय के निर्देशानुसार पूर्वी क्षेत्र प्रयागराज मुख्यालय की अधिन दो दिवसीय इंटर जोनल फायर ड्रिल कंपटीशन का आयोजन एनटीपीसी सीआईएसफ शक्तिनगर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमांडेंट गोपाल दत्त व समापन समारोह के मुख्य अतिथि एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना प्रमुख बसुराज गोस्वामी द्वारा फायर ड्रिल कंपटीशन के दौरान मार्च पास्ट के उपरांत प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सीआईएसएफ जवानों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किया गया।फायर ड्रिल कंपटीशन का उद्देश्य रियल फायर के दौरान तालमेल व त्वरित कार्रवाई की जानकारी देते हुए कमांडेंट गोपाल दत्त ने बताया कि फायर ड्रिल यह अभ्यास करने का एक तरीका है कि आग या अन्य आपात स्थितियों की स्थिति में एक इमारत को कैसे खाली किया जाएगा या सुरक्षित तरीके से जल्दी कैसे आग पर काबू पाया जाएगा। ज्यादातर मामलों में, इमारत का मौजूदा फायर अलार्म सिस्टम सक्रिय हो जाता है और इमारत को निकटतम उपलब्ध निकास के माध्यम से खाली कर दिया जाता है जैसे कि वास्तव में कोई आपात स्थिति हुई हो। इमारत के प्रकार के आधार पर फायर ड्रिल प्रक्रियाएं भिन्न हो सकती हैं, जैसे कि पावर प्लांट, अस्पताल या ऊंची इमारतें, जहां इमारत को खाली करने के विरोध में रहने वालों को इमारत के भीतर स्थानांतरित किया जा सकता है। आम तौर पर, निकासी का समय यह सुनिश्चित करने के लिए होता है कि यह पर्याप्त तेज़ है और आपातकालीन प्रणाली या निकासी प्रक्रियाओं के साथ समस्याओं को दूर करने के लिए पहचान की जाती है।फायर ड्रिल कंपटीशन में एनटीपीसी विंध्याचल, रिहंद नगर, अनपरा, ओबरा व सिंगरौली स्थित सीआईएसफ फायर यूनिट के जवानों ने हिस्सा लिया। एनटीपीसी सिंगरौली सीआईएसफ शक्तिनगर द्वारा फायर डेमोंसट्रेशन का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ कमांडेंट जेपी आजाद, एसके झा, वी.विधुन सहित एनटीपीसी सिंगरौली प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के अधिकारी गण उपस्थित रहे।