सिविल सर्विस निकालने की जिद में खोल दी लाइब्रेरी




आर्थिक हालत थी खराब ,तैयारी करने वालों के लिये बने रोल मॉडल


सिंगरौली। सुनने में थोड़ा अचरज जरूर लगेगा लेकिन ये हकीकत और सच है कि जब ब्यक्ति पर कुछ कर गुजरने का जुनून सवार हो और लगन हो तो वो कुछ भी गुजरता है जी हां ऐसा ही कुछ किया है उर्जाधानी के बेटे ने भी ,सोनू तिवारी जो कचनी के निवासी है इन्होंने  अक्टूबर 2019 में सिविल सर्विसेज की तैयारी करने का मन बनाया इसके बाद कोचिंग ज्वाइन का सोचा आर्थिक स्थिति इनकी ठीक नहीं न होने तथा लगातार दो वर्ष कोरोना महामारी की वजह से कोचिंग ज्वाइन नहीं कर सके और घर पर सेल्फ स्टडी शुरू कर दिया लेकिन इसके बाद सोनू तिवारी को  लगा कि घर पर पढ़ाई के लिए अनुकूल वातावरण नहीं मिल पा रहा है फिर इन्होंने लाइब्रेरी खोलने का निश्चय किया जिससे यह खुद भी पढ़ाई कर सकें और साथ ही तैयारी कर रहे छात्र अपनी तैयारी नियमित कर सकेंगे जिससे इन्होंने बैढ़न शहर के कालेज रोड पचखोरा में जिले की पहली लाइब्रेरी अभिनव लाइब्रेरी का शुभारंभ जिले के एसपी अनिल सोनकर एवं उनकी टीम के द्वारा 1 सितंबर को लाइब्रेरी का उद्घाटन कराया था जिसमें सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा जैसे आईएएस पीसीएस एमपीपीएससी जेईई मेंस नीट कैट सीटीटीईटी बैंक एसएससी एवं अन्य सभी एकदिवसीय प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित किताबें उपलब्ध कराया साथ ही 10 से 12 प्रकार की मासिक और दैनिक पत्र पत्रिकाएं हिंदी/ इंग्लिश तथा करंट अफेयर्स की किताबें उपलब्ध कराई जहां तैयारी कर रहे छात्र छात्राएं एवं स्कूली बच्चे आकर शांत वातावरण के साथ-साथ वातानुकूलित हाल स्टडी लैंप मोबाइल स्टैंड सेपरेटिंग हाई स्पीड इंटरनेट की व्यवस्था इन्होने लोन लेकर करवाई है जहां सभी तैयारी करें छात्र-छात्राएं आकर पढ़ाई करते हैं और इनको यह स्वयं भी गाइड करते हैं पढ़ाई का ऐसा जुनून है कि यह सुबह से देर शाम तक अपने अभिनव लाइब्रेरी में आकर देर शाम तक रहते हैं और खुद भी यहां रहकर पढ़ते हैं और सिविल सर्विस की तैयारी करते हैं जो छात्र छात्राओं के लिए तैयारी कर रहे व्यक्तियों के लिए यह रोल मॉडल बने हुए हैं और लोगों को पढ़ाई से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराते हैं जो अभ्यर्थियों के लिए अच्छा पढ़ने का एक जगह बन गई है जो इनदिनों शहर में चर्चा का विषय बन रही है सोनू तिवारी का कहना रहा कि मुझे भी सिविल सर्विस में जाना है इसलिए मैंने पुस्तकालय खोला ताकि मैं भी इन पुस्तकों को पढू और अन्य सभी अभ्यर्थियों को भी पुस्तकें यहां पढ़ने को मिल जाएंगी  यहाँ पर सभी के बीच पढ़ने और तैयारी का एक अलग ही माहौल मिल जाता है।