बिरसा मुण्डा चौपाटी में प्रारंभ हुआ नि:शुल्क प्याऊ



सिंगरौली। जैसे-जैसे गर्मी की तपन लोगों को पसीने से भिगा रही है वैसे वैसे सामाजिक संगठनों तथा समाजसेवियों द्वारा लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु पहल की जा रही है। बुधवार को भगवान बिरसामुण्डा चौपाटी पर नि:शुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया जहां प्यासो को ठंडा पानी नि:शुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। उक्त प्याऊ के संचालन में समृद्धि सोसायटी, युवा टास्क फोर्स, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद का सहयोग रहेगा। प्याऊ के शुभारंभ अवसर पर समृद्धि सोसायटी के बृजेश शुक्ला ने कहा कि गर्मी को देखते हुये हर व्यक्ति को अपने आस-पास पानी की व्यवस्था करनी चाहिए जिससे कोई प्यासा पानी से वंचित न रहे। इस दौरान आशीष शुक्ला, बृजेश शुक्ला, नरेश सिंह सहित ननि के कर्मचारी पत्रकार, समाजसेवी उपस्थित रहे।