अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर स्वच्छता जागरूकता की खानापूर्ति कर रही है डिवाईन

 


बंद कमरे में हो रहा स्वच्छता जागरूकता, जमीनी हकीकत से अनजान है डिवाईन कंपनी


काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा क्षेत्र में स्वच्छता के तमाम दावे तो किये जा रहे हैं परन्तु मुख्य मार्गों को यदि छोड़ दें तो समूचा नगर निगम क्षेत्र गंदगी से पटा हुआ है। लोग खुले में कचरा फेंक रहे हैं। गीला सूखा कचरा को अलग-अलग करने का वर्षों से अभियान चलाया जा रहा है परन्तु आज भी ९० प्रतिशत से ज्यादा ऐसे लोग हैं जिन्हें अब तक मालूम ही नहीं है कि गीला कचरा कहां रखें और सूखा कचरा कहां रखें। नगर पालिक निगम सिंगरौली में स्वच्छता की जागरूकता हेतु डिवाईन वेस्ट मैनेजमेंट को जिम्मेदारी सौंपी गयी है जिसके द्वारा अब तक सिर्फ  खानापूर्ति की गयी है। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा स्वच्छता जागरूकता हेतु उक्त कंपनी को करोड़ो रूपये दिये जाते हैं परन्तु कंपनी मात्र अधिकारियों को गुमराह कर बंद कमरे में रिपोर्ट तैयार कर रही है। डिवाइन कंपनी को नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा लगातार स्वच्छता जागरूकता की जिम्मेदारी दी जा रही है जिसका परिणाम है कि कंपनी अब काम करना नहीं चाहती। डिवाइन कंपनी द्वारा अधिकारियों से साठ-गांठ बैठाकर खुलेआम अधिकारियों की आंखों में धूल झोंककर मनमाने तरीके से कार्य कर रही है।  शहरवासियों का कहना है  कि स्वच्छता की मूलभूत जानकारी हम तक नहीं पहुंच पा रही है ना ही स्वच्छता के प्रति किसी के व्यवहार में बदलाव ही दिख पा रहा है।  चूंकि सिंगरौली शहर स्वच्छ सर्वेक्षण २०२२ में भाग ले रहा है और प्रचार-प्रसार की इसमें विशेष भूमिका होती है लेकिन लगातार टेंडर मिलते रहने व आला अधिकारियों से साठ-गांठ बैठा लेना ही ठेकेदारों के लिए पर्याप्त होता है। शहर को रैंकिंग में विशेष स्थान पाने के लिए शहर के प्रत्येक नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना आवश्यक है तब जाकर लोगों में जागरूकता आयेगी और परिणाम बेहतर हो सकते हैं परन्तु स्वच्छता जागरूकता का कार्य कर रही डिवाइन कंपनी जिस तरह से गैर जिम्मेदाराना तरीके से कार्य कर रही है उससे तो यही लगता है कि नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्र में यदि वास्तविक रूप से देखा जाये तो स्वच्छता में माइनस में नंबर आयेंगे।