सिंगरौली के विकास में खर्च हो डीएमएफ मद की शत प्रतिशत राशि:राजेश सोनी

 



वैढ़न,सिंगरौली। मप्र का सिंगरौली जिला ऊर्जा का हब माना जाता है। देश भर की ऊर्जा जरूरतों को सिंगरौली जिला पूरा करता है। जिले में जिस तेजी से उद्योगों की स्थापना हुयी है उस तेजी से जिले का विकास नहीं हो पाया है इसके पीछे सबसे बड़ा कारण है कि यहां के डीएमएफ की राशि का 75 प्रतिशत राज्य सरकार को चला जाता है। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने एक पे्रस विज्ञप्ति जारी करते हुये जिले के डीएमएफ की राशि का शत प्रतिशत सिंगरौली जिले में खर्च किये जाने की मांग की है। 

जिलाध्यक्ष श्री सोनी ने कहा कि प्रभारी मंत्री जब सिंगरौली आते हैं तो वह हमेशा कहते हैं कि जिले के डीएमएफ की राशि का उपयोग जिले में ही होगा परन्तु आज तक कभी भी सिंगरौली जिले को उसके डीएमएफ की सम्पूर्ण राशि नहीं मिली। नाम मात्र की डीएमएफ की राशि को खर्च कर कोरम तो पूरा कर लिया जाता है परन्तु जिला आज भी विकास की राह देख रहा है। उन्होने कहा कि  सिंगरौली जिले के डी एम एफ मद में इस वर्ष 629 करोड़ 99 लाख जमा हुए हैं इस पैसे का उपयोग हमारे सिंगरौली जिले में 100 प्रतिशत होना चाहिए क्योंकि सिंगरौली के पैसे 75 प्रतिशत राज्य सरकार को चले जाते हैं जिसे हमारे सिंगरौली जिले का विकास आज भी अधूरा है सिंगरौली जिले में इतनी भीषण समस्या होने के बावजूद भी सिंगरौली का पैसा सिंगरौली वासियो के उपयोग में नहीं होता है इस मद का उपयोग हमारे सिंगरौली जिले वासियों को मिलना चाहिए जो कि सिंगरौली का पूरा हक है क्योंकि सिंगरौली जिले में प्रदूषण को देखा जाए सड़क दुर्घटना को देखा जाए तो देश में सिंगरौली जिला सब से आगे हैं लेकिन यदि हॉस्पिटल की व्यवस्था जाए कनेक्टिविटी की व्यवस्था देखा जाए जिससे हमारा सिंगरौली बहुत ही पीछे हैं ऐसी स्थिति में हमारे सिंगरौली जिले के भारतीय जनता पार्टी के विधायक भारतीय जनता पार्टी के सांसद जिला कलेक्टर को इस डीएमएफ मद का विशेष ध्यान देना चाहिए और सिंगरौली के लिए डीएमएफ मद  का उपयोग सिंगरौली जिले में ही करना चाहिए ताकि हमारे सिंगरौली जिले को इस भीषण प्रदूषण भीषण सड़क दुर्घटना से निजात मिल सके,लोगो को अच्छि सड़क,बिजली,पानी मिल सके अच्छी शिक्षा मिल सके।