शा.पोलीटेक्निक कालेज पचौर में अतिरिक्त भवन का सिंगरौली विधायक ने किया भूमिपूजन
वैढ़न,सिंगरौली। सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि में रूपयें 5 लाख 93.12 से निर्मित होने वाले लैब हेतु अतिरिक्त भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चन का भूमि पूजन किया गया। विदित हो कि मध्यप्रदेश शासन तकनिकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्रालय द्वारा शासकीय पोलीटेक्निक महाविद्यालय बैढ़न के अतिरिक्त भवन निर्माण/ क्लास रूम/ लैब के लिए रूपयें 593.12 लाख की स्वीकृती प्रदान की गई थी जिसका आज विधिवत पूजा अर्चन का कर कार्य को मूर्त रूप दिया गया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डीएन शुक्ला, प्राचार्य कैलाश तंतुवाय, कार्यपालन यंत्री एम.यू अंसारी, सहित पोलीटेक्निक कालेज के स्टाफ उपस्थित रहे।