कलेक्ट्रेट कार्यालय में आपदा नियंत्रण कक्ष का हुआ शुभारंभ
वैढ़न,सिंगरौली। आपदा प्रबंधन से संबंधित समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय में सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम लल्लू बैस के मुख्य अतिथि एवं देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष रामचरित बर्मा,कलेक्टर राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय,नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा के गरिमामय उपस्थिति में फीता काटकर आपदा नियंत्रण कंक्ष का विधिवत सुभारंभ किया गया। विदित हो कि कोई भी व्यक्ति 07805181 पर फोन लगाकर प्रत: 10 बजे से शांय 6 बजे तक आपदा प्रबंधन से संबंधित जानकारी से अवगत करा सकता है। साथ नियंत्रण कंक्ष के माध्यम से कोई भी व्यक्ति सीएम हेल्प लाईन में अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। प्रदेश सरकार के मंशानुसार एवं कलेक्टर श्री मीना के निर्देशानुसार जिलावासियो को सुविधा मुहैया कराने को मद्देनजर रखते हुये इस केन्द्र का सुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर पूर्व पार्षद डीएन शुक्ला, समाजसेवी सूरज पाण्डेय, राजेन्द साह, लक्ष्यमण बैस, लखपति बैस, नीरज चौबे सहित लोक सेवा प्रबंधक रमेश पटेल, पुष्पराज विश्वकर्मा, अभय सिंह आदि उपस्थित रहे।