घर में लगी आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
वैढ़न,सिंगरौली। जिले में जिस रफ्तार से गर्मी अपना कहर बरपा रही है उसके साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा हो रहा है। आज जिले के पूर्वा जागीर के अंतर्गत आने वाले मड़ई डाड़ गांव में अब्दुल अजीज के घर में आग लग गयी जिससे लाखों का सामान जलकर खाक हो गया।
बताया जाता है कि आग लगने के दौरान घर में कोई भी मौजूद नहीं था। आग से घर में रखे सामान के साथ गेहूं, अरहर, चना, अरसी, राई, मकाई की फसल भी जलकर खाक हो गयी। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। आग लगने से घर के पास लगे पेड़ एवं घर जलकर तबाह हो गये हैं।