एनसीएल में ब्लास्टिंग पर छ: दिवसीय प्रशिक्षण शिविर हुआ सम्पन्न




प्रभावी ब्लास्टिंग कोयला खनन उद्योग की बुनियादी आवश्यकता: सीएमडी एनसीएल

सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) मुख्यालय के सीईटीआई प्रांगण में स्थित एमडीआई भवन में शनिवार को खदानों में होने वाली ब्लास्टिंग से बेहतर विखंडन परिणाम प्राप्त करने, ब्लास्टिंग की लागत को कम करने, पाउडर फैक्टर नियंत्रण तथा ब्लास्टिंग की आधुनिक व प्रभावी तकनीक इत्यादि विषयों  पर छह दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।

समापन समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने सभी प्रतिभागियों  को अपने लंबे अनुभव के आधार पर ब्लास्टिंग की बारीकियों व तकनीकी पहलुओं से अवगत कराया। ब्लास्टिंग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए श्री सिंह ने कहा कि सही तरह से की गई ब्लास्टिंग से खदान में मशीनों की सुरक्षा व उत्पादकता, उत्पादन की लागत, कोयले की गुणवत्ता, पर्यावरण की संरक्षा, प्रतिस्पर्धात्मकता तथा लाभप्रदता इत्यादि तय होती है ।कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे,  मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, खदानों में कार्यरत फ्रंटलाइन ब्लास्टिंग मैनेजर तथा संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे। इस अवसर पर  निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ॰ अनिंद्य सिन्हा ने सुरक्षित, गुणवत्तापूर्ण व प्रभावी ब्लास्टिंग तकनीकों पर विस्तृत व्याख्यान दिया वहीं निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) श्री राम नारायण दुबे ने ब्लास्टिंग से संबंधित वित्तीय पहलुओं पर प्रकाश डाला । इस  छ:दिवसीय कार्यक्रम में एनसीएल के लगभग 100 फ्रंटलाइन ब्लास्टिंग अधिकारी  और ओवरमैन को 3 अलग अलग बैचों में प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम ब्लास्टिंग विषय के विशेषज्ञ और अनुभवी खनन पेशेवर श्री जी के प्रधान, डीन, इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संकाय, एकेएस विश्वविद्यालय, सतना, एमपी के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुआ। एनसीएल के मानव संसाधन विभाग ने ब्लास्टिंग विषय के महत्व को देखते हुए इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया था ।  इसकी मदद से ब्लास्टिंग प्रक्रिया से सीधे तौर पर जुड़े  कर्मियों के कौशल व तकनीकी जानकारी में इजाफा होगा तथा सर्वश्रेष्ठ नवीनतम तकनीकों की  मदद से खदान में ब्लास्टिंग के बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकेंगे । कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (एचआरडी) श्री दिनेश मिश्रा ने  सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा महाप्रबंधक(उत्पादन) श्री एलपी गोडसे ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।