अदाणी फाउंडेशन द्वारा युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इलेक्ट्रीशियन की नि:शुल्क ट्रेनिंग





वैढ़न,सिंगरौली। सरई तहसील के धिरौली कोल प्रोजेक्ट के अंतर्गत आने वाले गांवों के प्रतिभावान युवकों के हाथों को हुनरमंद बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अदाणी फाउंडेशन ने कदम बढ़ाया है। मौजूदा समय में विभिन्न सेक्टर में रोजगार की उपलब्धता को ध्यान में रखते हुए प्रथम चरण में धिरौली पंचायत के कुल 15 युवकों का चयन कर उन्हें इलेक्ट्रीशियन की ट्रेनिंग के लिए छत्तीसगढ़ के परसा स्थित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेन्टर भेजा गया है जहां उन्हें तीन महीने की नि:शुल्क ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। अदाणी फाउंडेशन के सहयोग से धिरौली स्थित पंचायत भवन से विशेष बस द्वारा इन सभी युवकों को धिरौली पंचायत की सरपंच श्रीमती पार्वती सिंह द्वारा हरी झंडा दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण लेने जा रहे इन युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए उनके अभिभावकों के साथ-साथ गांव के कई वरिष्ठजन मौजूद थे। 

धुरंधर इलेक्ट्रीशियन बनने के लिए तीन महीने के पाठ्यक्रम को जाने-माने जानकारों द्वारा तैयार किया गया है। पाठ्यक्रम में उद्योग की आवश्यकता और बिजली का परिचय, कुछ सॉफ्ट स्किल्स, बिजली के काम करने के लिए साइटों पर काम करते समय स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रबंधन, विद्युत उपकरण का चयन और उपयोग, निर्माण विद्युत कार्य से संबंधित उपकरण और सामग्री तथा अस्थायी विद्युत कार्य शामिल हैं। इसके साथ ही प्रशिक्षण के दौरान, निर्माण स्थल पर अर्थिंग और इलेक्ट्रिकल वायरिंग, लाइट एलवी इलेक्ट्रिकल पैनल, परीक्षण और गुणवत्ता जांच जैसी ट्रेनिंग भी दी जाती है। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उन्हें अदाणी स्किल डेवलपमेंट के तरफ से सहायक इलेक्ट्रीशियन का सर्टिफिकेट दिया जाता है। खास बात यह है कि पाठ्यक्रम के अंत में, उम्मीदवार को निर्माण उद्योग या किसी अन्य उद्योग में इलेक्ट्रीशियन के रूप में नौकरी के साक्षात्कार के लिए उपस्थित होने का अवसर दिया जाता है, जहाँ उनकी आवश्यकता होती है। अब तक अदाणी स्किल सेन्टर द्वारा सैकड़ों बच्चों को प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाया जा चुका है। गौरतबल है कि अदाणी फाउंडेशन के तरफ से दी जा रही तीन महीने की ट्रेनिंग पूरी तरह नि:शुल्क है। सभी आवश्यक सुविधाओं से लैस छत्तीसगढ़ के परसा स्थित अदाणी स्किल डेवलपमेंट सेन्टर में ट्रेनिंग के दौरान इन युवाओं के लिए नि:शुल्क होस्टल और मैस की व्यवस्था है। इसके साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए परिसर के भीतर ही अपने पसंद के मुताबिक खेलने की व्यवस्था है। धिरौली पंचायत से इन युवाओं को बस से रवाना करने के मौके पर उपस्थित ग्रामीणों, डॉ. रामकृपाल सिंह, श्री पटेल सिंह, श्री भोला सिंह, श्री लालजी साकेत तथा श्री रामजी पाल का मानना है कि अदाणी फाउंडेशन द्वारा गांवों के युवाओं की पहचान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सराहनीय कार्य है।