पीएम आवास आवंटन में गड़बड़ी को लेकर शिवसैनिकों ने किया जमकर हंगामा
सिंगरौली। प्रधानमंत्री आवास आवंटन में हुयी गड़बड़ी को लेकर शिवसैनिकों ने नगर निगम कार्यालय पहुंचकर जमकर हंगामा किया। इस दौरान शिवसैनिकों ने आरोप लगये कि पैसे लेकर अपात्रों को पीएम आवास सौंप दिये गये हैं। शिवसैनिकों ने पीएम आवास आवंटन की उच्चस्तरीय जांच की मांग की। हंगामा बढ़ते देख निगमकर्मियों ने इसकी शिकायत कोतवाली में की और शिवसैनिकों के ऊपर कार्यवाही की मांग की गयी।