कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बढ़ती महंगाई को लेकर शिवराज-मोदी पर निशाना साधा, कहा- दोनों जनता को कर रहे गुमराह



भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बढ़ती महंगाई पर केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ही सरकारों का ध्यान इस पर है कि महंगाई से जनता का ध्यान कैसे मोड़ा जाए। जनता को कैसे गुमराह किया जाए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनता पहले से ही पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस-खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतों से परेशान है और अब प्रदेश में बिजली भी महंगी कर दी गई है। प्रदेश में बिजली की दरो में औसतन 2.64त्न की वृद्धि की गई है। हमारी सरकार ने प्रदेश में उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देकर एक क्रांतिकारी कदम उठाया था, लेकिन जबसे प्रदेश में शिवराज सरकार आई है आम उपभोक्ताओं को हजारों रुपये के बिल थमाये जा रहे हैं और अब बिजली दरों में भी वृद्धि कर दी गई है।

कमलनाथ ने कहा कि जो लोग चुनाव के पूर्व अबकी बार महंगाई से राहत वाली सरकार का नारा देते थे, यह उनकी हकीकत व वास्तविकता है। दिल्ली में तालकटोरा स्टेडियम में मोदी जी की चर्चा के सवाल पर बोले कि आज महंगाई पर चर्चा नहीं होगी, बस जनता का ध्यान कैसे मोड़ा जाए, जनता को कैसे गुमराह किया जाए, यही इनका कार्यक्रम चल रहा है और यही चलता रहेगा।पूर्व सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, राशन, खाद-बीज, बिजली सब महंगा सिर्फ शराब सस्ती है। यह शिवराज सरकार की आज की तस्वीर है। शिवराज जी चाहते हैं कि जिनको महंगे राशन से तकलीफ हो रही है, वे शराब की दुकान जाएं और वहां से खरीद लाएं। शिवराज सरकार को पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले करों में कमी कर जनता को राहत प्रदान करना चाहिए। पिछले 2 वर्षों में इनके दामों में कितनी वृद्धि हुई है, यह जनता देख रही है। राजस्थान की पुलिस ने अभी रतलाम से जयपुर जा रहे आतंकवादियो को पकड़ा है। आतंकवादियों पर कार्रवाई होना चाहिए, क्योंकि हमें आमजन को सुरक्षित रखना है।