ग्राम पंचायत बड़गड़ में 6 महीने से बंद है मुख्यमंत्री नल जल योजना का पानी



भीषण गर्मी में पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण

काल चिंतन संवाददाता

बड़गड़,सिंगरौली। माड़ा तहसील के ग्राम पंचायत बड़गड़ में पिछले छ: महीने से मुख्यमंत्री नल, जल योजना से घर घर पहुंचने वाला पानी पूरी तरह से बंद है। एक तरफ भीषण गर्मी और दूसरी तरफ पानी की किल्लत ने ग्रामीणों को खासा प्रभावित किया है। बताया गया कि करहिया टोला, बोदरा टोला, बड़ेरा टोला, घुट्टी पीपर, भागो टोला, इनारा टोला में योजना से पहुंचने वाला पानी पूरी तरह से बंद है। इलाके के कुछ ऐेसे भी टोले हैं जहां मेंटीनेंस के आभाव में आज तक पानी पहुंचा ही नहीं है। 

मुख्यमंत्री नल जल योजना के पानी को बंद करने तथा चालू करने की जिम्मेदारी गांव के ही पूरन सिंह गोड़ को सौंपा गया है। जब बंद हुये पानी के संबध में उनसे सवाल किये गये तो पूरन सिंह का कहना था कि छ: महीने से ज्यादा समय से उनकी तनख्वाह नहीं मिली है और पानी का मोटर भी खराब है। इस संबंध में ठेकेदार को कई बार सूचना दी गयी परन्तु कोई सुनने को तैयार नहीं है। ठेकेदार का कहना है कि हमने कार्य करके पंचायत को सौंप दिया है इसलिए हमारी जिम्मेदारी अब नहीं है। इस संबंध में सरपंच बमभोले प्रजापति से जब सवाल किया गया तो उनका कहना था कि यदि ठेकेदार द्वारा सौपा गया है तो हमारे पास कोई कागज का या आदेश होता। उनका कहना था कि हो सकता है ठेकेदार द्वारा पीएचई विभाग को सौंपा गया हो तो भी हमारे पास कोई आदेश नहीं है। उन्होने कहा कि हो सकता है कि कलेक्टर महोदय द्वारा इसे समूह में सौंपा जाना हो यदि सौंप दिया जायेगा तो फिर चालू हो जायेगा। 

भीषण गर्मी से दो चार होते ग्रामीणों के सामने पानी की विकराल संकट खड़ी हो गयी है। जिम्मेदारों से बात करने पर वह अपना पल्ला झाड़ ले रहे हैं ऐसे में पानी की समस्या लगातार बनी हुयी है।