कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दिल्ली में मास्क पहनना फिर से जरूरी, उल्लंघन पर 500 रुपए जुर्माना



नई दिल्ली। देशभर के कई राज्यों के साथ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए बुधवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से एक बैठक आयोजित की गई। बैठकमें कोरोना के मौजूदा हालातों की समीक्षा हुई। इसके साथ ही कोविड-19 से निपटने के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए गए। कोविड के बढ़ते मामलों के चलते चिंताजनक हालात के बीच डीडीएमए ने राजधानी में एक बार फिर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। यही नहीं मास्क नियम का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ कार्रवाई का भी प्रावधान है।दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित कई अन्य अधिकारी मौजूदगी में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोरोना से निपटने के लिए जरूरी कदम उठाने का फैसला लिया गया।

डीडीएमए की बैठक में हुए अहम फैसले

कोरोना वायरस के बढ़ते ग्राफ ने हर किसी की चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली में लगातार 500 से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित हो रहे हैं। ऐसे में डीडीएमए की ओर से अहम बैठक के बाद कुछ पाबंदियों को दोबारा लागू करने का निर्णय लिया गया है।

- डीडीएमए की बुधवार को हुई बैठक में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए मास्क फिर से अनिवार्य कर दिया गया है।

- अब एक बार फिर मास्क न पहने वालों पर 500 का जुर्माना लगाया जाएगा।

- शहर में कोविड-टेस्टिंग बड़े पैमाने पर की जाएगी.

- वैक्सीनेशन पर अधिक जोर दिया गया है

- विशेषज्ञों से सलाह लेकर स्कूलों के लिए कोविड19 नियमावली तैयार की जाएगी।