एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिका सशक्तिकरण मिशन के तहत 120 बालिकाओं का मेडिकल चेकअप
वैढ़न,सिंगरौली। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर द्वारा सी एस आर के तहत गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मई-जून 2022 में एक माह का आवासीय बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत कम्पोजीट विद्यालय-कोटा, कम्पोजीट विद्यालय-तारापुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय-रणहोर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय-लोझरा,उच्च प्राथमिक विद्यालय-शक्ति नगर,उच्च प्राथमिक विद्यालय-कोहरौल में छठी कक्षा में अध्ययनरत 120 बालिकाओं का चयन किया गया है।इस कार्यक्रम के तहत लड़कियों के समग्र संज्ञानात्मक विकास हेतु एनटीपीसी सिंगरौली के आवासीय परिसर में नि:शुल्क कक्षा का संचालन, व्यक्तित्व विकास संबंधी प्रशिक्षण, खेल प्रशिक्षण,आत्म रक्षा प्रशिक्षण,कला-कौशल विकास संबंधी प्रशिक्षण सहित पौष्टिक आहार प्रदान किया जाएगा। बालिका सशक्तिकरण आवासीय कार्यक्रम 20 मई, 2022 से शुरू होकर 19 जून, 2022 तक आयोजित किया जाएगा । बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम प्रारम्भ करने से पूर्व सभी विध्यालयों में जाकर संजीवनी अस्पताल, एनटीपीसी सिंगरौली के विशेषज्ञ डाक्टर की टीम डॉ सविता नायक-अपर महाप्रबंधक, डॉ कौशल कुमार शाह-मेडिकल ऑफिसर एवं अन्य सहायक कर्मचारियों द्वारा चिकित्सीय जांच की गई। बालिका सशक्तिकरण योजना की शुरुआत श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड के मार्गदर्शन से प्रारम्भ हुई है एवं समग्र एनटीपीसी की परियोजनाओं में बड़े पैमाने पर बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन कर बालिकाओं को सशक्त किया जा रहा है। इस मेडिकल चेकअप का संयोजन एनटीपीसी सिंगरौली सीएसआर अधिकारी कुमार आदर्श एवं उनकी टीम के सहयोग से हुआ।