लक्ष्य के अनुसार 12 से 14 आयु वर्ग के बालक, बालिकाओ को कोविड 19 की डोज लगवाना सुनिश्चित करें: कलेक्टर
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजवी रंजन मीना के द्वारा 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओ का कोविड 19 टीकाकरण के प्रगति की समीक्षा करने के पश्चात बैठक में उपस्थित समस्त सेक्टर अधिकारियो, एवं आर.आरटी टीम, जिला शिक्षा अधिकारी, डीपीसी तथा टीकाकरण कार्य में लगे अधिकारियो कर्मचारियो को इस आशय के निर्देश दिये कि 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बालक बालिकाओ के टीकाकरण की प्रगति संतोष जनक नही है अभियान चलाकर लक्ष्य प्राप्त किया जाये। उन्होने निर्देश दिया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। तथा 15 से 18 वर्ष के जिन किसोर किसोरियो का द्वितीय डोज के टीकाकरण का समय हो गया है उन्हे दूसरे डोज का टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने कहा कि वर्ष 2008, वर्ष 2009 तथा 22 मार्च 2010 तक जन्मे सभी बालक , बालिकाओं को कोर्विवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होने निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्रो में आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यो से समन्वय बनाकर टीकाकारण के कार्य में गति लाई जाये।