केरवा डैम पर नहाने गए थे 11वीं के 4 दोस्त, 3 की डूबने से मौत



काल चिन्तन,भोपाल।

------------------- भोपाल के केरवा डैम के मौत के कुएं में गुरुवार दोपहर 11वीं के तीन स्टूडेंट की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई. बताया गया कि चार दोस्त नहाने के लिए केरवा डैम पहुंचे थे. इनमें से एक दोस्त नहाने के लिए मौत के कुएं में उतरा. देखते ही देखते वह डूबने लगा. उसे बचाने के लिए दूसरा छात्र पानी में गया, वह भी डूबने लगा. यह देख तीसरे दोस्त ने उन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी. लेकिन वह दोस्तों को बचा नहीं सका. तीनों दोस्त डूब गए. पानी के बाहर खड़ा चौथा छात्र दोस्तों को डूबता देख मदद के लिए चीखता रहा. जब तक मदद मिलती काफी देर हो चुकी थी. मृतकों में दो किशोर अपने परिवार के इकलौते बेटे थे.पुलिस के मुताबिक, सात नंबर स्टॉफ के पास रहने वाले मोहित सोंधिया(17), शुभम अधिकारी (17) एमपी नगर जैन मंदिर में रहने वाले निशांत जैन (17) की मौत हुई है. तीनों ओल्ड कैंपियन स्कूल के 11वीं के छात्र थे. घटना के समय इनके साथ मौजूद ऋषि शुक्ला ने पुलिस को बताया कि सबसे पहले शुभम अधिकारी पानी में नहाने के लिए उतरा. वह डूबने लगा. जिसे बचाने के लिए निशांत जैन पानी में गया. वह भी डूबने लगा. तभी मोहित बचाने के लिए पानी में कूदा. देखते ही देखते तीनों दोस्त डूब गए. इससे घबराए ऋषि ने मदद के लिए शोर मचाया. स्पॉट में मौजूद लोगों ने तुरंत ही पुलिस को सूचना दी. पुलिस जब तक पहुंचती तब तक काफी देर हो चुकी थी. थोड़ी देर बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों स्टूडेंट की तलाश शुरू की. तीनों के शव गहरे पानी में मिले.

शुभम-निशांत परिवार के इकलौते बेटे: शुभम और निशांत अपने परिवार के इकलौते बेटे थे. निशांत के पिता की मौत हो चुकी है. उस समय निशांत महज डेढ़ साल का था. निशांत अपनी मां के साथ जैन मंदिर में रहता था. वहीं, शुभम के पिता संतोष अधिकारी ड्राइवरी करते हैं. शुभम भी दो बहनों में इकलौता भाई था. मोहित सोंधिया के पिता समयलाल टीटी नगर में चाय का स्टॉल लगाते हैं. तीनों एक साथ हॉकी खेलने जाते थे.

मां ने बोला- घर में नहा ले, मौत केरवा खींच ले गई: मोहित सोंधिया के भाई रोहित ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे वह केरवा डैम में नहाने जाने की बात मां गायत्री से कह रहा था. मां ने उसे मना किया था कि केरवा मत जाना. घर में पानी में भरा है, यहीं नहा ले. लेकिन वह चुपके से स्कूटी उठाकर भाग गया. चारों दोस्त केरवा डैम पहुंच गए. इसकी जानकारी परिवार को नहीं थी. दोपहर में सभी के घर में मौत की खबर पहुंची.