उत्साह के साथ मना नाई समाज का होली मिलन समारोह
काल चिंतन संवाददाता
चोपन,सोनभद्र। नाई समाज द्वारा काली मंदिर के पास स्थित संस्कार भवन के प्रांगण में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नाई समाज के तमाम मौजूद लोग एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। तथा वहां मौजूद कलाकारो ने एक से बढ़कर एक फगुआ गीतों से सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए हरिशंकर शर्मा ने कहा कि सभी सामाजिक बंधु युवा वर्ग को शिक्षित कर जिस तरह इन्द्रधनुष सात रंगों से मिलकर आकाश में शोभान्वित होता है। उसी प्रकार हम सभी समाज की प्रगति, उन्नाति, उत्थान में सहयोग प्रदान करें। ब्लाक सचिव संतोष शर्मा ने कहा कि होली परंपरागत त्योहार न केवल हमारी गौरवशाली संस्कृति को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कड़ी है बल्कि इसके जरिए हम समाज में प्रेम और सौहार्द भी बढ़ाते हैं । उन्होंने कहा कि यह सभी त्योहारों से अलग है क्योंकि इसके जरिए सभी प्रकार के आपसी मतभेद भी मिट जाते हैं और हर वर्ष यह त्यौहार प्रेम एवं मिल्लत का एक नया संदेश लेकर आता है । कार्यक्रम संयोजक मैनेजर शर्मा ने कहा कि होली भाईचारगी का पर्व है। हमें आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाना चाहिए और सामाजिक एकता के साथ उच्च शिक्षा, व्यवसायिक शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा प्राप्त करने पर भी बल दिया जाना चाहिए। ब्लाक अध्यक्ष विनोद शर्मा ने सभी सामाजिक बन्धुओं को सुख दुख में सहयोग की बात कही। समाज में निरक्षरता दूर कर साक्षरता की बात रखी। समारोह के अंत में सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई व शुभकामनाएँ दी।कार्यक्रम का संचालन झल्लन शर्मा व अनिल शर्मा ने किया। इस अवसर पर मनोज शर्मा,महेंद्र शर्मा, छात्र नेता दीपू शर्मा, अखिलेश कुमार, बुंदेला ठाकुर,चंदन ठाकुर, रामजी शर्मा, हरिशंकर शर्मा, हरिशंकर शर्मा, वीरेंद्र शर्मा,अरुण शर्मा, मनोज ठाकुर, आकाश शर्मा, राजन शर्मा, कमलेश शर्मा, रविंद्र शर्मा, संतोष शर्मा, रामचरण शर्मा, अनिल शर्मा, राजेंद्र शर्मा, मनोज शर्मा, संजय शर्मा, अमन शर्मा, अजीत कुमार, रामकेश शर्मा, विवेक कुमार, मनोज शर्मा, राजन शर्मा, मुन्ना शर्मा, रविशंकर शर्मा, दुर्गा प्रसाद शर्मा, श्याम नारायण शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, विनोद शर्मा, सत्यनारायण ठाकुर,राजू शर्मा इत्यादि लोग मौजूद रहे।