यूक्रेन में दूसरे भारतीय छात्र की मौत, पंजाब के रहने वाले चंदन जिंदल ने ब्रेन स्ट्रोक से दम तोड़ा
मॉस्को/कीव. यूक्रेन पर रूसी हमला बुधवार को सातवें दिन भी जारी है. खार्किव समेत कई प्रमुख शहरों लगातार हमले हो रहे हैं. यहां 24 घंटे में हुए हमलों में 21 लोग मारे गए, 112 घायल हो गए. आज सुबह रूसी पैराट्रूपर्स ने खार्किव में एक अस्पताल पर हमला किया. वहीं, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दावा किया है कि जंग में अब तक लगभग 6000 रूसी सैनिक मारे गए हैं. रूस खेर्सोन पर कब्जा करने का दावा कर रहा है.यूक्रेन में दूसरे भारतीय की मौत की खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, चंदन जिंदल (22) विनिस्तिया की मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे थे. उनकी तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें विनिस्तिया के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगडऩे पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि ब्रेन स्ट्रोक के चलते उनकी जान चली गई. उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया.रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने बुधवार को इशारों ही इशारों में तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दे डाली. कहा- अगर थर्ड वर्ल्ड वॉर होता है तो इसके नतीजे बेहद खौफनाक होंगे और इसमें एटमी हथियारों का इस्तेमाल भी खुलकर होगा. हमने पहले ही साफ कर दिया है कि यूक्रेन को न्यूक्लियर वेपन्स हासिल नहीं करने देंगे. जो जंग चल रही है, उसके जिम्मेदार अमेरिका और पश्चिमी देश हैं. उन्होंने रूस से किए गए वादे पूरे नहीं किए. यूक्रेन शुरू से अमेरिका के इशारों पर नाच रहा है.यूक्रेन और रूस के बीच बातचीत का दूसरा दौर आज यानी बुधवार को पोलैंड में होगा. बातचीत से पहले जेलेंस्की ने कहा कि जब तक यूक्रेन के शहरों पर रूसी हमला जारी रहेगा, तब तक शांति की कोई गुंजाइश नहीं है.रूस और यूक्रेन में जंग छिडऩे के बाद नागरिक दूसरे देशों में पलायन कर रहे हैं. यूक्रेन की सीमा से सटे पोलैंड, हंगरी, मालदोवा, रोमानिया, स्लोवाकिया और बेलारूस में सबसे ज्यादा माइग्रेशन हुआ है. हैरानी की बात यह है कि जिस रूस से यूक्रेन की जंग चल रही है, वहां भी एक लाख से ज्यादा लोगों ने पलायन किया है.