एनसीएल बीना में आयोजित हुआ अखिल भारतीय कवि सम्मेलन



काल चिंतन कार्यालय

वैढ़न,सिंगरौली। शनिवार को एनसीएल के बीना क्षेत्र के संस्कार भवन में वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 2021-22 के अंतर्गत अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में एनसीएल के अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक(सीएमडी) श्री भोला सिंह, जिलाधिकारी, सोनभद्र श्री टी.के. शिबू, सीसीएफ मिर्जापुर श्री आर.एन. झा, निदेशक(तकनीकी/संचालन), एनसीएल डॉ अनिंद्य सिन्हा, महाप्रबंधक गण,  एनसीएल जेसीसी के पदाधिकारी,  अध्यक्षा कृति महिला मंडल श्रीमती बिंदु सिंह एवं उपाध्यक्षा श्रीमती सुचन्द्रा सिन्हा  तथा बड़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारीगण  उपस्थित रहे ।यह अखिल भारतीय कवि सम्मेलन विख्यात कवि श्री अजय शेखर की  अध्यक्षता में आयोजित हुआ । इस दौरान  श्रीमती डा. कीर्ति काले (गीतकार) दिल्ली, श्री दिनेश बावरा, (हास्यव्यंग) मुंबई, श्री चन्दन राय, गीतकार, मुंबई, श्री राधेश्याम भारती (हास्यव्यंग एवं संचालन), प्रयागराज, श्री मनमोहन मिश्र, (गीतकार) गोरखपुर, श्री डा. धर्मप्रकाश (हास्यव्यंग), वाराणसी, श्री पंकज प्रखर (हास्यव्यंग) मऊ,  श्री भूषण त्यागी( ओज), गाजीपुर ने अपनी सर्वश्रेष्ठ रचनाएं पढ़कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया  ।

कार्यक्रम के दौरान दिल्ली से आई ख्यातिलब्ध कवित्री श्रीमती डा. कीर्ति काले ने कामकाजी महिलाओं की यथा स्थिति कुछ इस अंदाज में कहकर श्रोताओं की वाहवाही लूटी ।

संतुलन इस तरह संभलता है,

जब भी बाहर कदम निकलता है,

खुद को घर में ही छोड़ देती हूं,

घर मेरे साथ-साथ चलता है।

वहीं गोरखपुर के गीतकार श्री मनमोहन मिश्र ने

सच्चे प्रेम में रहता है वो

बच्चों की किलकारी में

पगली दुनिया ढूंढ़ रही है

उसको चार दिवारी में सुनाकर दर्शकों को तालियां बटोरीं ।

कार्यक्रम में महाप्रबंधक(बीना) श्री एलपी गोडसे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया ।