तालिबान का फरमान: सरकारी कर्मचारियों के लिए दाढ़ी रखना अनिवार्य, पुरुष रिश्तेदार के बिना महिलाओं को प्लेन में चढऩे की इजाजत नहीं
काबुल. तालिबान हुकूमत ने नया फरमान जारी कर सरकारी कर्मचारियों के लिए दाढ़ी रखना अनिवार्य कर दिया है. सोमवार को बिना दाढ़ी वाले सरकारी कर्मचारियों को आफिस आने से रोक दिया गया इसके साथ ही उनके ड्रेस कोड की भी जांच की गई. अफगानिस्तान के धार्मिक मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों को दाढ़ी न हटाने और स्थानीय पोशाक जिसमें लंबा और ढीला कुर्ता पायजामा पहनने का आदेश जारी किया है.एक अन्य आदेश में एयरलाइंस से कहा गया है कि अगर महिलाओं के साथ कोई पुरुष रिश्तेदार न हो उन्हें फ्लाइट में चढऩे से रोक दिया जाए. इससे पहले एक जारी एक आदेश में महिला और पुरुषों के एक ही दिन अम्यूज्मेंट पार्क जाने पर रोक लगा दी गई थी. अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबान महिलाओं को लेकर कई अजीब फरमान जारी कर चुका है. इनमें के महिलाओं के अकेले सफर करने पर मनाही और स्कूल न जाने के आदेश शामिल हैं. इसके अलावा दुकानों के बाहर से महिलाओं की तस्वीर वाले बोर्ड हटा दिए गए थे. तालिबान इन सब के पीछे इस्लामी नियमों का हवाला देता है.