पीएम मोदी का ऐलान- प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों की आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही लगेगी फीस
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। इस युद्ध की वजह से हजारों भारतीय छात्र यूक्रेन में फंसे थे जिन्हें ऑपरेशन गंगा के तहत भारत लाया गया है। इनमें से ज्यादातर छात्र यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए थे। बताया जाता है कि यूक्रेन में भारत की तुलना में मेडिकल की पढ़ाई काफी सस्ती है। यूक्रेन से लौट आए छात्रों से मुलाकात के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सरकार इस बात को लेकर जरूर कुछ करेगी। इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर है फीस लगेगी।
जाहिर सी बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब हजारों विद्यार्थियों की किस्मत दांव पर है। सस्ती फीस की वजह से कई भारतीय विदेशों में जाकर मेडिकल की पढ़ाई करते हैं। लेकिन सरकार के इस कदम से उन्हें भी भारत में रहकर पढ़ाई करने में मदद मिलेगी। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को जन औषधि दिवस पर लोगों को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया। इसी दौरान प्रधानमंत्री की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले सरकार की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है जिसका लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा।
अपने संवाद में प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए हमारी सरकार हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को निरंतर मजबूत कर रही है। आजादी के इतने दशकों के बाद भी देश में केवल एक एम्स था, लेकिन आज देश में 22 एम्स है। हमारा लक्ष्य देश के हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज खोलने का है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर आगे बढ़ रहे भारत में सबके जीवन को सम्मान मिलें। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है जिसका बड़ा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के बच्चों को मिलेगा। हमने तय किया है कि प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में आधी सीटों पर सरकारी मेडिकल कॉलेज के बराबर ही फीस लगेगी।