ट्रेलर में फांसी के फंदे पर ­झूला मिस्त्री, इलाज जारी




वैढ़न,सिंगरौली।  मोरवा थाना क्षेत्र के अकरम मिस्त्री ने ट्रेलर वाहन में फाँसी का फन्दा लगाकर आत्महत्या करने कि कोशिश की परन्तु आस-पास के लोगों ने उसे देख लिया और फांसी के फंदे से उतारकर उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया है। फिलहाल मिस्त्री की हालत स्थिर बातयी जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार मोरवा थाना क्षेत्र के मेन रोड में लगभग 12:00 बजे के आसपास अकरम मिस्त्री ने कोयला ट्रेलर में रस्सी का फंदा लगाकर फांसी लगा लिया वहां पर मौजूद लोगों ने देखा कि अकरम फांसी का फंदा लगाकर टेबल के सहारे झूल गया है वही तत्काल मौजूद लोगों ने फंदे से नीचे उतारा अकरम मिस्त्री को और उसकी सांसे चल रही थीजिसे आनन-फानन में सिंगरौली एनसीएल हॉस्पिटल ले जाया गया जहां से डाक्टरों ने उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय रेफर कर दिया है अजय के द्वारा बताया गया कि अभी जो है उसकी सांसे चल रही है जोकि उसे नेहरू शताब्दी चिकित्सालय ले जाया गया।