सिंगरौली की जनता का मजाक उड़ाना सांसद रीति पाठक को पड़ेगा महंगा:राजेश सोनी
काल चिंतन संवाददाता,
वैढ़न,सिंगरौली। आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि विगत दिनों से सांसद रीति पाठक का जो वीडियो में वक्तव्य सामने आरहे हैं जिसमे सीधी सिंगरौली की सांसद महोदय रिती पाठक ने सिंगरौली की जनता का मजाक उड़ा रही हैं की सिंगरौली की जनता कोयला खाती है और सिंगरौली जनता बलगम में कोयला ही निकलता है यह उनको बहुत महंगा पड़ेगा क्योंकि सिंगरौली की भी जनता आपको सांसद बनाई है तो इसलिए बनाई है कि आप सिंगरौली की जनता जो कोयले की प्रदूषण की मार झेल रही है कोयला खा रही है उस कोयले को खाने में कमी करें और कोयला बलगम के रूप में ना निकले लेकिन सांसद महोदया सिंगरौली की जनता का मजाक बना रही है लेकिन जिस दिन सिंगरौली की जनता अपना जहर उगले गी तो शायद आप कभी भी सांसद तो बहुत दूर सिंगरौली में एक वार्ड पार्षद का चुनाव नहीं जीत पाएंगी,सिंगरौली की जनता आपको कभी भी माफ नही करेगी आज भारतीय जनता पार्टी के सांसद रीति पाठक सत्ता के नशे में मदहोश उनको यह नहीं पता चल रहा है कि जिस कुर्सी पर बैठी है शायद उसमें हम भूल सिंगरौली की जनता का ही है,धिक्कार आपके मानसिकता पर निश्चित ही समय आने पर सिंगरौली की जनता सासंद महोदया को चुनाव में आइना दिखाने का काम करेगी।