सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध हेतु अभियान चलाकर करें कायर्वाही: कलेक्टर
कहा-बीएलसी घटक योजना के प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण मार्च माह के अंत तक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कराये
वैढ़न,सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली क्षेत्रांतर्गत के प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनो घटको बीएलसी एवं एएचपी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना ने निर्देश दिये कि बीएलसी घटक के तहत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासो का निर्माण कार्या लक्ष्य के अनुसार मार्च माह के अंत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाये। तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध हेतु नगरीय क्षेत्र में अभियान चलाकर कार्यवही की जाये। विदित हो कि कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना के अध्यक्षता में नगर पालिक निगम सिंगरौली के सभागार में नगर निगम द्वारा संचालित विकास कार्यो एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के दोनो घटको के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात इस आशय के निर्देश दिये कि एएचपी घटक के तहत गनियारी में आवंटित किये गये आवासो का भौतिक सत्यापन कराये तथा पालन प्रतिवेदन निर्धारित समय में प्रस्तुत करे।उन्होने स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत किये जा रहे कार्यो की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि प्रत्येक दुकानो में औचक निरीक्षण करे कि दुकानो के सामने डस्टबीन रखी है कि नही। उन्होने शहर की साफ सफाई व्यवस्था के साथ साथ स्वच्छता सर्वेक्षण में पूछे जाने वाले प्रश्नो के संबंध मे नागरिको प्रेरित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा सकारात्मक फीडबैक देने के लिए नागरिको को प्रेरित करे।
कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी व्यावसायिक कम से कम स्थलो पर दो बार साफ सफाई कराये। तथा स्वच्छता होर्डिग के स्थान पर बाल पेटिंग एवं बाल संदेश पर अधिक बल देकर वार्ड स्तर पर पेंटिंग कराये तथा बिना अनुमति के शहर में लगे होर्डिग को तत्काल हटाने की कायर्वाही करे। उन्होने निर्देश दिया कि शासकीय भवनो के साथ साथ सामुदायिक भवनो आगनवाड़ी केन्द्रो की साफ सफाई कराये। उन्होने निर्देश दिया कि शहर के सभी बड़े नाले एवं नालियो की साफ सफाई कराये एवं कीटनाशक दवाओ का छिड़काव कराये।उन्होने शहर की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के निर्देश दिये। उन्होने निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूर्ण कराये। तथा सीएम हेल्प लाईन में लंबित आवेदन पत्रो का निराकरण संतुष्टि पूर्वक तीन दिवस के अंदर किया जाना सुनिश्चित करे। उन्होने शहर में होलिका दहन स्थलो का निरीक्षण कर आवश्यक प्रबंध करने के साथ साथ होली दिवस को पेयजल आदि व्यवस्थो को चुस्त दुरूस्त बनाने के निर्देश दिये। बैठक के प्रारंभ नगर निगम आयुक्त श्री आरपी सिंह के द्वारा कलेक्टर का स्वागत करते हुये नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे कार्यो के साथ साथ स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए किये जा रहे कार्यो के संबंध में अवगत कराया गया। बैठक के दौरान नगर निगम के उपायुक्त आर.पी बैस, उपायुक्त वित्त सत्यम मिश्रा, कायर्पालन यंत्री आर.के जैन सहित सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं मोरवा जोन के प्रभारी रणबहादुर सिंह उपस्थित रहे।