संगठन प्रभारी ने समर्पण निधि को लेकर सिंगरौली मंडल का किया सघन दौरा
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। भारतीय जनता पार्टी जिला सिंगरौली के संगठन प्रभारी माननीय विनोद यादव जी इस समय जिले के प्रवास पर हैं। जिला सह मीडिया प्रभारी नीरज सिंह परिहार के अनुसार संगठन प्रभारी विनोद यादव जी एवं जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल जी ने सिंगरौली मंडल के पादाधिकारियों के साथ समर्पण निधि के एकत्रीकरण की समीक्षा की तथा मंडल के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा किया। श्री यादव एवं जिलाध्यक्ष जी के द्वारा मंडल के विभिन्न क्षेत्रों मे कार्यकर्ताओं एवं जनसामान्य के बीच जाकर समर्पण निधि के पीछे के मनोभाव तथा संगठन के लिये आर्थिक सुचिता एवं स्वावलंबन की अवधारणा से अवगत कराया। श्री यादव जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमे निर्धारित समय से पूर्व समर्पण निधि के लक्ष्य को प्राप्त कर अपने जिले को पुन: प्रदेश मे प्रथम स्थान दिलाना है, जिस कार्य हेतु मैं स्वयं आप सब के बीच उपस्थित रहूंगा।
संगठन प्रभारी जी का आगामी दिनों मे जिले के समस्त मंडलों मे प्रवास सम्पन्न होगा तथा निर्धारित तिथि तक समर्पण निधि के एकत्रीकरण को लेकर कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया जायेगा। आज संगठन प्रभारी के सिंगरौली मंडल इस दौरे मे मुख्य रूप से पूर्व निगम अध्यक्ष विजय वैश्य,जिला मीडिया एवं समर्पण निधि के मंडल के प्रभारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष भूपेंद्र गर्ग, महामंत्री आलोक यादव, किरण खैरवार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।