यातायात नियमो के प्रति किया गया जागरूक,शहर में वितरण किये गए पम्पलेट
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन पर प्रति माह 01 दिवस यातायात जागरूकता दिवस के रूप में मनाये जाने हेतु निर्णय लिया गया है जिसके तहत जिले में यातायात पुलिस द्वारा 31 मार्च 2022 को यातायात जागरूकता दिवस के रूप में कलेक्टरराजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाठक के नेतृत्व में थाना प्रभारी विंध्य नगर यू पी सिंह , थाना प्रभारी नवानगर रावेंद्र द्विवेदी ,थाना प्रभारी यातायात रक्षित निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह, सूबेदार आशीष तिवारी द्वारा थाना स्टाफ के साथ कस्वा के मुख्य चौराहो पर दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने , चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने , नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने न देने व दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाने हेतु समझाईश दी गयी व पम्पलेट वितरण कर आमजनो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किया गया । समस्त कार्यक्रम में सउनि. अशोक सिंह, स उ नि हामिद खान, स उ नि शिवेंद्र सिंह प्र. आर उमेश मीना, विनय सिंह का सराहनीय योगदान रहा ।
सडक दुर्घटनाओ में कमी लाने जिले को मिला इन्टरसेप्टर व्हीकल: जिले में सड़क दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने के लिये पुलिस मुख्यालय द्वारा जिला सिंगरौली को इन्टरसेप्टर व्हीकल आवंटित किया गया है जिसके माध्यम से बिना हेलमेट , बिना सीट बेल्ट, तेजगति व लापरवाही पूर्वक वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की जावेगी। ट्रैफिक इंटरसेप्टर वाहन को दिनांक 31.03.22 को कलेक्टर राजीव रंजन मीना एवं पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।