सिंगरौलिया हवाई पट्टी के चल रहे निर्माण कार्य का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण
एक माह के अंदर निर्माण कार्य को पूर्ण करने का दिया गया निर्देश
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने सिंगरौलिया हवाई पट्टी के चल रहे निर्माण कार्य का आज औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यो का जायजा लिया। एवं मौके पर उपस्थित लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री सहित संबंधित निर्माण कार्य के संविदाकार को इस आशय के निर्देश दिये कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप एक माह के अंदर पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करे। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दास्त नही की जायेगी। उन्होने कहा कि मेरा प्रयास है कि माई माह में हवाई पट्टी का लोकापर्ण किया जा सके। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ऋषि पवार, प्रभारी तहसीलदार डॉ. प्रीति सिकरवार, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग मारावी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।