विधानसभा में गूंजेगा देवसर क्रमिक अनशन का मुद्दा



क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर पांचवें दिन भी जारी रहा क्रमिक अनशन
काल चिंतन कार्यालय
वैढ़न,सिंगरौली। वरिष्ठ समाजसेवी घनश्याम पाठक व रमापति शुक्ला के नेतृत्व में 11 सूत्री मांगों को लेकर विगत दो मार्च 2022 से देवसर  कोर्ट रोड चौराहे पर चल रहे क्रमिक अनशन में क्षेत्रीय लोगों का पुरजोर समर्थन मिल रहा है और जन सहयोग से आज सोमवार 7 मार्च यानी पांचवें दिन भी  जारी रहा क्रमिक धरना प्रदर्शन । पांचवें दिन अनशन रत रहने वालों में लक्ष्मण प्रसाद द्विवेदी व फुलेल बक्स निवासी ग्राम सहुआर सुबह 10:30 से सायं 5:00 बजे तक धरने पर बैठे रहे और उनके समर्थन में दर्जनों वरिष्ठ जन मौजूद रहे । यह बता दें कि देवसर क्षेत्र की लगातार हो रही उपेक्षा व सौतेलेपन से यहां के आमजन में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है जिसके चलते अपनी 11 सूत्री आवश्यक मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं तथा उक्त धरना प्रदर्शन का मुद्दा मैहर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा विधानसभा भोपाल में ध्यानाकर्षण कराया जाएगा । वरिष्ठ समाजसेवी व धरना प्रदर्शन के अगुआ घनश्याम पाठक ने बताया कि विगत 6 मार्च रविवार को मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी से रीवा में उक्त मुद्दे को लेकर चर्चा की गई और चर्चा के दौरान विधायक श्री त्रिपाठी ने इन सभी मांगों को लेकर विधानसभा में ध्यानाकर्षण कराने की बात कही है ।