कमर्चारियों का ईएसएस प्रोफाइल अनिवार्यत: अपडेट करें : कलेक्टर



सिंगरौली।  कलेक्टर राजीव रंजन मीना ने सभी कार्यालय प्रमुखों को कमर्चारियों की डाटाबेस की जानकारी ठीक कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि कमर्चारियों की सेवा पुस्तिका में दर्ज जानकारी तथा ईएसएस प्रोफाइल डाटाबेस में दर्ज आॅनलाइन जानकारी एकरूप रहे। डाटाबेस में दर्ज शासकीय सेवक के नाम, परिवार के सदस्यों की जानकारी, फोन नम्बर, आधार संख्या, पता, शैक्षणिक योग्यता तथा ईमेल की अद्यतन जानकारी दर्ज कराएं। सभी सेवकों के वतर्मान पते तथा स्थाई पते की जानकारी भी डाटाबेस में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। कमर्चारियों से संबंधित डाटाबेस ईएसएस में अपडेट न करने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख के वेतन आहरण पर रोक लगाई जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कायर्वाही की जाएगी।