जीतू पटवारी की खरी-खरी: पूर्व मंत्री की पार्टी नेताओं-कार्यकर्ताओं को सलाह- काम के तरीके को नहीं बदलोगे तो संघर्ष ही करते रह जाओगे



 इंदौर 

पूर्व मंत्री और राऊ से कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने पार्टी के कार्यकर्ता-नेताओं के काम करने के तरीके को बदलने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि अगर समर्पण भाव से काम नहीं करेंगे तो हम ऐसे ही संघर्ष करते रह जाएंगे।जीतू पटवारी ने एक वीडियो जारी कर कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ मैनेजमेंट पर काम करने को कहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवार के साथीगण, खासकर युवा साथी, मप्र के कोने-कोने में मौजूद परिवार के कार्यकर्ता जो कांग्रेस के लिए संघर्ष कर रहे हैं। वो राजनीतिक लोग, जिन्होंने 15 साल से इस आस में कि कांग्रेस की सरकार बनेगी, कांग्रेस की विचारधारा मजबूत होगी, कांग्रेस पार्टी प्रदेश में लोगों का भला कर सकेगी। बहुत प्रयास के बाद हमारी 2018 में सरकार बनी थी। जो घटनाक्रम हुआ सर्वविदित है। मैं मानता हूं कि ये प्रयास आपका था, एक-एक कार्यकर्ता का था। एक-एक नेता का था। जो पद लेकर काम करना चाहते हैं, मेरे जैस लोग, उनसे भी ज्यादा मेहनत कार्यकर्ता की थी, जिसने जमीन पर काम किया। जिसने बूथ पर काम किया। जिसने कांग्रेस के लिए मोहल्ले-गलियों में लड़ाई लड़ी।पटवारी ने कहा कि हम अगर पास नहीं हो पा रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमें और ज्यादा मेहनत करना होगी। हमारे काम के तरीके को बदलने की जरूरत है। मैं मानता हूं कि बूथ का मैनेजमेंट घरों को गिनकर, परिवार के लोग, मेरा बूथ पर परिवार का एक-एक साथी, जो चुनाव के लिए काम करता है, जो संगठन के लिए काम करता है, जो विचारधारा के लिए काम करता है। वो उस बूथ के मैकेनिज्म को नहीं सुधारेगा, पूरे समर्पण भाव से काम नहीं करेंगे तो जैसा हमारा संघर्ष 20 साल से चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा।पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि 2023 का चुनाव 2023 के समापन में या 2024 के प्रारंभ में होने हैं। यानी लगभग 20-21 महीने बचे हैं। मैं मानता हूं, इसमें सबकी महत्वपूर्ण भूमिका है। दृढ़ता से संघर्ष करो। हमारा देश सर्वधर्म समभाव का देश है। भगवान राम के प्रेम का, भगवान कृष्ण के संघर्ष का, गीता के ज्ञान का देश है। हमारा जितना संघर्ष बढ़ेगा, उतना आनंद आएगा हमाने विचार को मजबूत करने के लिए। मैं मानता हूं आप सब तैयार रहेंगे, खासकर विधायकगण चुनाव लड़े, संगठन के पदाधिकारी हैं, उनको मैं अनुरोध करना चाहता हूं कि अपने आपको मोटिवेट रखो। हम सब मिलकर 2023 में कांग्रेस की सरकार बनाएंगे। इस भाव से बूथ मैनेजमेंट पर काम करना चालू करना चाहिए।